CRPF में 12वीं पास के लिए कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी, यहां ऐसे करें आवेदन, 81000 सैलरी » www.dailysarkariupdate.com

[ad_1]
CRPF Constable Recruitment 2022:- Central Reserve Police Force (CRPF) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती Head Constable(General Duty) के पद के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 322 पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | ये भर्ती SPORTS QUOTA के तरफ से निकाली गयी है | इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है |
CRPF Constable Recruitment 2022 तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीछे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े जिससे आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
CRPF Constable Recruitment 2022 Overviews |
Post Name | CRPF Constable Recruitment 2022 | सिर्फ इंटर पास करे आवेदन |
Post Date | 24/11/2022 |
Post Type | Job Vacancy |
Vacancy Post Name | CRPF Constable (SPORTS QUOTA) |
Total Post | 322 |
Start Date | 01/11/2022 |
Last Date | 15/12/2022 |
Apply Mode | Offline |
Official website | https://crpf.gov.in/ |
Vacancy short details | ये भर्ती Head Constable(General Duty) के पद के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 322 पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | ये भर्ती SPORTS QUOTA के तरफ से निकाली गयी है | इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है | |
CRPF Constable Recruitment 2022 Important dates |
- Start date for online apply :- 01/11/2022
- Last date for online apply :- 15/12/2022 (45 days from the next day of publication of recruitment Advertisement)
- General/OBC :- 100/-
- SC/ST/Female :- Nil
- Payment mode :- Postal Order/Demand
CRPF Constable Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया |
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके आपको इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ निचे दिए गये पते पर भेजना होगा |
Rs. 100/- (Rupees one hundred only) in the form of Postal Order/Demand Draft from State Bank of India drawn in favour of the Authority mentioned in Column No. 03 (as per official notification)and superscripting on the envelope “APPLICATION FOR THE RECRUITMENT OF SPORTSPERSON IN CRPF AGAINST SPORTS QUOTA-2022” along with the required documentswithin30 days from the next day of publication of recruitment Advertisement
CRPF Constable Recruitment 2022 Post details |
Post name | Total number of post |
Head Constable(General Duty) | 322 |
Gender Wise Vacancy Details |
आपको बता दें की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force- CRPF) ने खेल कोटा के
तहत ग्रुप सी में हेड कॉन्स्टेबल के पदों (CRPF Sports Quota Recruitment 2022) पर वैकेंसी निकाली है।
जारी Official Notification के अनुसार कुल 24 खेलों के लिए 322 रिक्त पद पर भर्तियां निकाली गई है,
जिसमें से कुल 257 पुरुष उम्मीदवारों के लिए 65 महिलाओं के लिए घोषित की गई हैं।
CRPF Constable Recruitment 2022 Education qualification |
Head Constable(General Duty) :- 10+2 or equivalent from a recognized Board/ University.
[Candidates should note that Date of Birth and Name as recorded in the Matriculation/ Secondary Examination Certificate or an equivalent certificate will only be accepted for determining the age etc. No subsequent request for its change will be considered or granted. Candidates who doesn‟t possess the essential educational qualification as on 31/12/2021shall not be eligible and need not apply.]
CRPF में खेल कोटा भर्ती के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल पदों (CRPF Sports Quota Recruitment 2022)
के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों (Candidates) को 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
Head Constable(General Duty)
- बताते चलें की इन पदों (CRPF Sports Quota Recruitment 2022) पर आवेदन करने वालेउम्मीदवारों की आयु Application प्राप्ति की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवारों को रिक्तियों (CRPF Sports Quota Recruitment 2022) से सम्बन्धित खेल में
व्यक्तिगत या दलगत स्तर पर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक प्राप्त किया होना चाहिए।
Age relaxation as per CRPF Constable Recruitment 2022 Rule.
Head Constable(General Duty) :- Level- 4 Rs. 25500-81100/- (Revised pay scale as per 7th CPC pay matrix) + Other Allowances
Salary:
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि CRPF में इन पदों (CRPF Sports Quota Recruitment 2022) पर आवेदन
करने वाले उम्मीदवारों की Salary 25500 – 81100 रुपये (Level-4) तक प्रति माह दी जाएगी।
How to Apply:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (CRPF Sports Quota Recruitment 2022) पर आवेदन
करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Official Notification डाउनलोड कर और उसे पढ़ कर
Offline Apply कर सकते हैं. इन पदों (CRPF Sports Quota Recruitment 2022) पर आवेदन की
प्रारंभिक तिथि को लेकर अभी तक कोई Notification जारी नहीं की गई जल्द ही आवेदन करने की प्रारंभिक और
लास्ट डेट का (CRPF Sports Quota Recruitment 2022 Notification जारी किया जाएगा।