ELECTRICITY ( इलेक्ट्रिकल ) |
ELECTRICITY ( इलेक्ट्रिकल )
➡Q…1– इलेक्ट्रान वोल्ट में क्या माप जाता है?
A. – धारा
B. – ऊर्जा ✅
C. – आवेश
D. – विभवान्तर
➡Q..2 जिस धारा का मान दिशा और समय के साथ आवर्ती रूप से परिवर्तित होता रहता हे , वह धारा कहलाती है ?
A. -दिष्ठ धारा
B. – चालन धारा
C. – प्रत्यवर्ती धारा✅
D. – ज्या धारा
➡Q..3 किसी चालक में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक आवेश प्रवाहित होता है,तो वह कहलाता है..?
A. – विद्युत वाहक बल
B. – विभवान्तर
C. – विद्युत धरा✅
D. – प्रतिरोध
➡Q..4 पदार्थ का वह गुण जिसके कारण वः अपने में से विद्युत धारा प्रवाह का विरोध करता है, कहलाता है?
A. – प्रतिरोध✅
B. – विशिष्ट प्रतिरोध
C. – प्रतिबाधा
D. – प्रतिघात
➡Q..5 किसी चालक तार के प्रति ईकाई अनुप्रथ काट के क्षेत्रफल में गुजरने वाली धारा का मात्रा कहलाती है-?
A. – दिष्ठ धारा
B. – धारा घनत्व ✅
C. – धारा गुणांक
D. – संवहन धारा
➡Q..6 ?बल्ब?का प्रकाशित होना विद्युत धारा के……………प्रभाव का उदाहरण है ?
A. – रासायनिक प्रभाव
B. – किरण प्रभाव
C. – चुम्बकीय प्रभाव
D. – उष्मीय प्रभाव✅
➡Q..7 किसी चालक तार में विद्युत धारा प्रवाह के लिए उत्तरदायी कारक है?
A. – तार में अंतर
B. – प्रतिरोध में अंतर
C. – विभव में अंतर✅
D. – इनमे से कोई नही
➡Q..8 ओम के नियम के अनुसार किसी प्रतिरोधक के सिरों पर पैदा होने वाला विभवान्तर★अनुक्रमनुपाती★ होता है ?
A. – विद्युत वाहक बल के
B. – धारा के ✅
C. – प्रतिरोध के
D. – वोल्टेज के
➡Q..9 विद्युत परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करता है, कहलाता है ?
A. – धारा
B. – वॉल्टत्ता
C. – विद्युत वाहक बल
D. – प्रतिरोध ✅
➡Q..10 निम्न लिखित में से कोनसी डी. सी. मोटर ★उच्च स्टार्टिंग टॉर्क★ के लिए उपयुक्त है ?
A.- शन्ट मोटर
B. – कंपोउंड मोटर
C. – संचयी कंपाउंड मोटर
D. – श्रेणी मोटर✅
➡Q..11 फ्लक्स की इकाई हे–
A. – वेबर✅
B. – एम्पियर
C. – मैक्सवेल
D. – एम्पियर टर्न वेबर
➡Q..12 PNP ट्रांज़िस्टर में आधार(Base) होता है
A. – न N, न P
B. – p – पदार्थ
C. – N -पदार्थ✅
D. – p और N दोनों पदार्थ
➡Q..13 100 मेगा ओम के प्रतिरोध के मापन के उपयुक्त यंत्र हे..?
A. – ओम मीटर
B. – वाल्ट मीटर
C. – VTVM
D. – मैगर✅
➡Q..14 1 HP (Horse पावर) =……………?
A. – 746W✅
B. – 742W
C . – 748W
D. – 756W
➡Q..15 विद्युत चूल्हे (हीटर) के लिए कोनसी धातु सर्वाधिक उपयोगी है..?
A. – नाइक्रोम✅
B. – टँगस्टन
C. – कांस्टेटन
D. – तांबा